जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस ने बीजापुर में किया कलेक्टर परिसर घेराव
- जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस ने बीजापुर में किया कलेक्टर घेराव एवं बेरीकेट तोड़ कलेक्टर परिसर सुरक्षा घेराव को तोड़कर परिसर में घुसे एवं नारेबाजी की
बीजापुर जिले से आ रही बड़ी खबर जहां जिला मुख्यालय पहुचे अपने दो दिवस्य कार्यक्रम मे अमित जोगी पहले ही दिन रही गरमा गर्मी बाइक रैली निकल कार्यकर्ताओ ने जहाँ जोशीला स्वागत किया वही ज्ञापन देने जब कलेक्टर परिसर पहुचे तो हजारों की संख्या मे मौजूद सैन्य बाल की सुरक्षा मे कलेक्टर परिसर को तोड़कर परिसर अंदर जा घुसे और खूब नारे बाजी किये और अपनी पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन दिया
तो वही अमित जोगी ने जिले में हो रहे DMF की राशि मे भ्रष्टाचार को खुले तौर पर चुनौती देते हुए ED और सीबीआई जांच की मांग कर डाली
यहां विधायक हर प्रकार का कार्य एक ठेकेदार को दिया जा रहा है उसे साबित यह हो सकता है कि नान घोटाले से बड़ा घोटाला यहां पर बीजापुर जिला में हो रहा है इसकी मैं ईडी और सीबीआई जांच की मांग करता हूं
चुनावी साल को देखते हुए जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने जिस प्रकार का दमखम दिखाया उसे यह साबित होता है कि जब जनता कांग्रेस भी इस बार पीछे हटने वाली नहीं है और विधानसभा चुनाव को जीतकर प्रदेशिक पार्टी का परचम लहराने वाली है ।