* *छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का बखार्स्त आरक्षक ही देता था चोरी को अंजाम
–
* *फरसगांव और कोण्डागांव में हुए चोरी की घटना का खुलासा। दिनांक 01/03/2023 के रात्रि को फरसगांव में ग्राहक सेवा केन्द्र में हुई थी चोरी। दिनांक 27/01/2023 के रात्रि में कोण्डागांव स्थित हार्ड वेयर दुकान में भी हुई थी चोरी।* *चोरी करने के लिए यात्री बस में बैठ कर आता था आरोपी।* आरोपी चोरी की घटना में पूर्व में भी हो चूका है गिरफ्तार। *छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का बखार्स्त आरक्षक है आरोपी। कोण्डागांव में 1 लाख 17 हजार रूपये* एवं फरसगांव में *1 लाख 70 हजार रूपये* नगदी की चोरी की घटना पर प्रार्थियों द्वारा थाना फरसगांव एवं कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था। जिस पर क्रमशः थाना *कोंडागांव में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 457,380 भादवि.* एवं थाना *फरसगांव में अपराध क्रमांक 17/23 धारा 457 480 भादवि.* कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान दोनों घटना में अज्ञात चोर द्वारा घटना कारित करने का तरीका एक जैसा पाया गया। चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से) द्वारा थाना फरसगांव व थाना कोण्डागांव को अज्ञात चोर की त्वरित पतासाजी हेतु आदेश दिया गया था।
दिनांक 01/03/2023 की रात्रि में फरसगांव मुख्य मार्ग में स्थित *एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र में हुए चोरी* के बाद पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री दिव्यांग पटेल (भापुसे) के आदेश से अति. पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मागर्दषर्न व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में *पुलिस टीम गठीत कर टीम* द्वारा अज्ञात चोर की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान संदेही आरोपी के संबंध में मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त प्रकरण के आरोपी दंतेवाड़ा के चितालंका का निवासी है जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया गया। दंतेवाड़ा में संदेही आरोपी की पतासाजी बाद मुखबीर सुचना के आधार पर *आरोपी महेन्द्र दीवान पिता फुलदास दीवान, उम्र 23 वर्ष निवासी चितालंका, दंतेवाड़ा,* थाना सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फरसगांव एवं कोण्डागांव में हुए चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि वह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में पूर्व में आरक्षक के पद पर पदस्थ था जो कि वतर्मान में बखार्स्त होकर चोरी का काम करता है। पूर्व में भी उनके द्वारा जिला कांकेर एवं अन्य क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें भी वह गिरफ्तार होकर जेल में निरूद्ध रहा है। आरोपी महेन्द्र दीवान के द्वारा चोरी किये गये *नगदी रकम में से 58350/-* रूपये नगदी रकम, 01 नग ओप्पो कंपनी का एंड्राईड मोबाईल फोन एवं 01 नग स्मार्ट वाॅच कुल *किमती 74350/- रूपये बरामद* किया गया है।