Chhattisgarh

राजीव, बलराम व कांग्रेसी पहुंचे ग्राम-पंचायत मावलीपदर के फाल्गुन मेले में.. हुआ भव्य स्वागत

ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा,बलराम मौर्य सहित कांग्रेसी ग्राम-पंचायत मावलीपदर में फाल्गुन मड़ई मेले में सम्मिलित होकर मां दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की कामना की। होली से पूर्व ग्राम-पंचायत मावलीपदर में हर वर्ष ऐतिहासिक फाल्गुन मड़ई मेला विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है।

ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित सभी ने मेले में ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा ग्रामीणों ने अपने नेताओं को फूल माला से लादकर मेले में उपस्थित होने के लिए हृदय की गहराईयों से आभार जताया। इस फाल्गुन मेले में जनसैलाब, सहित ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह का अजब नजारा देखने को मिला, नेताओं ने इस ऐतिहासिक फाल्गुन मेले में दूरस्त अंचलों से आए ग्रामीणों के साथ खुशियां साझा की।

इस दौरान राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य/महामंत्री प्रसाशन) अनवर खान, जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस अजय बिसाई, संयुक्त महामंत्री मान सिंह ठाकुर ,युवा कांग्रेस जिला महासचिव सोनारू नाग,सरपंच कुमारी बाई मावलीपदर, रतन बघेल,भुलकु नाग, आकाश बघेल, पीलू राम बघेल, संतराम बघेल, पंच बलराम, कोटवार तोकन बेसरा, जयदेव नाग, राजेश दास, राजेन्द्र त्रिपाठी, शंकर मौर्य, पुजारी भेलकु बेसरा व राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *