Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ – पत्रकार सुरक्षा कानून : श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार…

छत्तीसगढ – भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा है कि मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिससे अपने कर्तव्यनिर्वहन के लिये जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवच मिलेगा। प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा की मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मामले में रुचि लेकर सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त जस्टिस आफताब आलम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। सुरक्षा विधेयक के मसौदा को लेकर जस्टिस आलम ने रायपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में बैठकें ली। इन तीनों स्थानों में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार के प्रतिनिधियों ने मसौदे पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौबे, कोषाध्यक्ष अनिल पवार, प्रांतीय सचिव मनोज मिश्रा सहित प्रांतीय कार्यकारिणी संभागीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, एवं संघ के सभी प्रांत के साथियों ने यह विधेयक यथाशीघ्र कानून के स्वरूप में सामने होगा, उम्मीद जताते हुए

मीडिया कर्मियों के प्रति सहृदयता रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुरक्षा कानून के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *