Chhattisgarh

कोण्डागांव पुलिस ने 02 गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

एक सफेद रंग के बोलेरो कमांक CG 17H 5421 के पीछे सीट में जूट बोरा में छिपाकर रखे थे गांजा

 

> कोण्डागांव पुलिस ने 02 गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार।

> एक सफेद रंग के बोलेरो कमांक CG 17H 5421 के पीछे सीट में जूट बोरा में छिपाकर रखे थे गांजा।

अवैध मादक पदार्थ के कुल 05 जूट बोरा जिसका कुल वजन 46.200 किलो ग्राम किमती 4,60,000/ रूपये को किया जप्त।

कोण्डागाव पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले आरोपी नंदूराम पोटाई एवं विधि से संघर्षरत बालक को किया गिरफ्तार।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 24.03.2024 को एक सफेद रंग के बोलेरो कमाक CG 17 H 5421 में अवैध रूप से गांजा छुपाकर कुछ लोग नारायणपुर से रायपुर की ओर जगदलपुर कोण्डागांव के रास्ते से जाने वाले है कि मुखबीर सूचना पर ग्राम जोन्ग्ररापदर चौक के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपीयो को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना अपना नाम नंदूराम पोटाई पिता धनीराम पोटाई उम्र 24 वर्ष निवासी बनचपई थाना बेनूर जिला कोण्डागांव छ०म० व विधि से संघर्षरत बालक निवासी सिरपुर बेनुर थाना बेनुर जिला नारायणपुर छ०ग० होना बताया। उपरोक्त दोनो के द्वारा अपनी बोलेरो वाहन कमांक CG 17H 5421 के पीछे सीट में जूट बोरा में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था। कुल 05 जूट बोरा में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया जिसका कुल वजन 46.200 किलो ग्राम किमती 4,60,000 / रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20 (b) (ii) (C) NDPS ACT का पाये जाने से आरोपी एवं बालक को दिनांक 24.03.2024 को गिरफ्तार/निरुध्द किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 99/2024 धारा 20 (b) (ii) (C) NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी कोण्डागांव प्रहलाद यादव उप निरी० शशिभूषण पटेल साइबर सेल स०उ०नि० चिन्ताराम ध्रुव प्र०आर० 62 अजय यादव, प्र०आर० 279 अशोक कुमार आर0 662 विष्णु मरकाम, आर0 743 बिरजु सोरी आर० 800 चंदन यादव का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button