Chhattisgarh

29 विवाहहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

**29 विवाहहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

** छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में भारतीय सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं इसी क्रम में संजीव रैना महा निरीक्षक सेंट्रल फ्रंटियर भोपाल राणा युद्ध वीर सिंह संधू उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय भुवनेश्वर एवं महेंद्र प्रताप सेनानी 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में दिनांक 30 मार्च 2024 को सी ओ वी झारा में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निम्न वस्तु जैसे सिलाई मशीन, रेनकोट, छाता , पतीला ,मच्छरदानी ,फुटबॉल ट्रैकसूट तथा गमबूट आदि सामान का वितरण ग्राम झारा मडानार , कोंगेरा महिमागवाड़ी कौशलनार तथा तोयनर के ग्रामीणों को चिकित्सा जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया । इस अवसर पर 29वीं वाहिनी द्वारा बताया गया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आप सब की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तैनात है सरकार द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्य व भारतीय सेवा अग्नि वीर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।उसमें शामिल होने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया। प्रोग्राम के उपरांत समवाय अधिकारी द्वारा बच्चों के मनोवल को बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पारितोषिक भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button