आइटीबीपी 29 विवाहिनी के द्वारा ग्राम नेलवाड में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
लोकेशन -नारायण पुर
रिपोर्टर- कानसाय नेताम
**आइटीबीपी 29 विवाहिनी के द्वारा ग्राम नेलवाड में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
**
नक्सल प्रभावित जिला कोंडागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल की जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं इसी क्रम में श्री महेंद्र प्रताप सेनानी 29 वि वाहिनी के मार्गदर्शन में दिनांक 31. 3. 2024 को सी ओ वी नेलवाड मैं सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 6 गांव तेरदुल, शिवनी, टिमनार, रेमवंड व चांदगांव तथा नेलनार के 350 ग्रामीणों एवं जरूरतमंद ग्रामवासियों को रोजगार को बढ़ावा तथा रोजाना उपयोग में आने वाले सामान जैसे सिलाई मशीन ,रेनकोट, गम बूट बर्तन छाता खेल कूद हेतु फुटबॉल ट्रैकसूट एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया एवं सिविल एक्शन में कैंप में आए ग्रामीणों का फ्री मेडिकल चेकअप कर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया साथ ही सिविक एक्शन कार्यक्रम में आए ग्रामीणों का जलपान की व्यवस्था भी किया गया।