AAj Tak Ki khabar

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर हुआ हादसा, कार सवार ने बाईक सवार को मारी ठोकर हुआ फरार, इधर भीड़ के बीच ट्रेलर ने कार को रगड़ा…

ओमकार यादव

Charan

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज देर शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात कार वाहन ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया है।घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई,इसी बीच घटना स्थल ही दूसरी घटना हो गई जिसमें ट्रेलर ने कार को रगड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की देर शाम लगभग ७:३० बजे ग्राम जटराज की ओर से मुख्य मार्ग पकड़कर नितिन केवंट नामक युवक अपनी बाइक क्रमांक CG 12 BL 6764 से कनवेरी की ओर जा रहा था,इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे ठोकर मार दी,जिसमें युवक बाइक सहित सड़क पर जा गिरा,युवक के पैर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई,घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, इसी बीच घटना स्थल पर ही साइड में खड़ी कार क्रमांक CG 11 BL 2494 को पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG 12 BH 1967 ने ठोकर मार दी। आपको बता दें सड़क बनने के बाद इस मार्ग पर रफ्तार का लगातार कहर देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *