Chhattisgarh

एक सक्रिय माओवादी ने IED के साथ नारायणपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर किया आत्मसर्पण

एक सक्रिय माओवादी ने IED के साथ नारायणपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

एक सक्रिय माओवादी ने IED के साथ नारायणपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

यह भी पढ़े:- अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone

नारायणपुर inn24 (रविंद्र दास)पुलिस अधीक्षक,नारायणपुर पुष्कर शर्मा, के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की *‘‘पुनर्वास नीति’’* के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी मे मिलीशिया के तौर पर कार्यरत एक माओवादी के द्वारा आज दिनांक 01.12.2023 को नारायणपुर पुलिस के समक्ष 05 कि0ग्रा0 आई0ई0डी0 के साथ आत्मसमर्पण किया गया है, बीडीएस टीम के द्वारा आई0ई0डी0 को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट किया गया।

एक सक्रिय माओवादी ने IED के साथ नारायणपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा के द्वारा 25,000/- प्रोत्साहन राशि एवं आई.ई.डी. के साथ आत्मसमर्पण करने से 3,000/- अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस दौरान नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया गया है।

यह भी पढ़े:- छा गई Mahindra आ गई Mahindra Thar जो देखे वो कहे वाह”वाह,अजब-गजब के फीचर्स और सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे तबड़ा तोड़ माइलेज

अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *