युवाओ की जान Yamaha RX100 के टॉप फीचर्स ने किया सबको दीवाना जानिए कब होगा न्यू वर्जन लांच
युवाओ की जान Yamaha RX100 के टॉप फीचर्स ने किया सबको दीवाना जानिए कब होगा न्यू वर्जन लांच
युवाओ की जान Yamaha RX100 के टॉप फीचर्स ने किया सबको दीवाना जानिए कब होगा न्यू वर्जन लांच। 11 PS की अधिकतम पॉवर, 1245 Mm की व्हील बेस और 18 इंच ट्यूब वाले टायर के साथ Yamaha RX100 फिर से बाजार में आने वाली है।10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी, 98cc का शक्तिशाली इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम, चैन ड्राइव, 110 Km/H की टॉप स्पीड और 10.39 Nm का अधिकतम टॉर्क 6500 Rpm पर मिलता है।Yamaha RX100 बाइक को खरीदना से पहले और इसके लॉन्च से पहले इसके सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मेंस और अन्य विशेषताओं को जानना याद रखें।
यह भी पढ़े :- जबरदस्त माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब इस Kia Seltos Facelift की किफायती कार अब मिलेगी इतनी सस्ती
Engine And Power Details – 98cc का एयर-कूल्ड टेक्नोलॉजी इंजन Yamaha RX100 बाइक में दिया जाने वाला है। इसका इंजन 11 PS की अधिकतम पॉवर (7000 Rpm पर) और 10.39 Nm का अधिकतम टॉर्क (6500 Rpm पर) उत्पन्न कर सकता है।
Chassis And Dimensions – इस बाइक में Double Cradle चेसिस मिलने वाली हैं। 1245 मिमी का व्हील बेस, 136 मिमी का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और 4-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम इस Yamaha RX100 के महत्वपूर्ण विशेषताओं में से हैं।
Speed, Brakes, And Wheel Details – इस यामाहा बाइक की टॉप स्पीड 110 Km/H है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं मिलने वाला है, लेकिन फ्रंट और रियर टायर में ड्रम ब्रेक जरूर आएंगे। इस बाइक में ट्यूब वाले 18 इंच साइज के दोनों टायर होंगे।
Yamaha RX100 Performance –
इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है। यामाहा RX100 बाइक 40 Km/H का माइलेज देती है। यामाहा की इस बाइक की ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी सही होने वाली है।
Yamaha RX100 Price यामाहा RX100 कीमत
यह पहली यामाहा बाइक काफी लोकप्रिय थी, लेकिन बाद में इसे बेचना और बनाना दोनों रोक दिया था। लेकिन कंपनी ने अपनी आकर्षक यामाहा RX100 बाइक वापस लाने का फैसला किया है। Yamaha RX100 की कीमत ₹1.40 लाख से ₹1.50 लाख के करीब होने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-Realme ने लांच किया अब तक का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके टॉप 10 हिडन फीचर्स