सरकार ने फिर किया एक और ऐलान अब फिर होंगे हजार रुपए के नोट जारी और 500 रुपए के नोट बंद होने
सरकार ने फिर किया एक और ऐलान अब फिर होंगे हजार रुपए के नोट जारी और 500 रुपए के नोट बंद होने
सरकार ने फिर किया एक और ऐलान अब फिर होंगे हजार रुपए के नोट जारी और 500 रुपए के नोट बंद होने। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 2000 के नए नोटों के बंद होने के बाद लोगों में भय है कि सरकार 500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकती है। इस पर सरकार ने अब प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही सरकार ने एक हजार रुपये के नोट को फिर से जारी करने की अपनी योजना भी बताई हैं।
यह भी पढ़े :- युवाओ की जान Yamaha RX100 के टॉप फीचर्स ने किया सबको दीवाना जानिए कब होगा न्यू वर्जन लांच
वित्त मंत्रालय से 500 के नोटों को बंद करने और 1000 के नोटों को अर्थव्यवस्था में दोबारा लाने की मांग की गई। वित्त मंत्रालय ने इसके जवाब में 500 के नोटों को विमुद्रीकरण करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही एक हजार रुपये के नोट को पुन जारी करने की खबरों को भी नकार दिया।
Indian Currency Today Update भारतीय मुद्रा आज अद्यतन
सरकार ने नवंबर 2016 में नोटबंदी घोषित की थी। 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट इसके तहत बंद कर दिए गए। रिजर्व बैंक ने इसके स्थान पर 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए। हालाँकि, रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को इस साल मई के मध्य में चलन से हटाने की घोषणा की है। 30 सितंबर है, जब आप 2000 के नोट बैंक में जमा कर सकते हैं। सरकार ने इस डेडलाइन को बढ़ाने की भी कोशिश नहीं की है। सरकार ने कहा कि अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का पर्याप्त बफर स्टॉक देश भर में हैं।