जगदलपुर inn24 ( रविन्द्र दास )जगदलपुर में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है 3 दिसंबर रविवार की सुबह 8 बजे धरमपुरा स्थित आदर्श महाविद्यालय में जगदलपुर चित्रकोट और बस्तर विधानसभा सीटों की मतगणना होगी , सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी बस्तर विधानसभा में 851, जगदलपुर विधानसभा में1614 और चित्रकोट विधानसभा में 729 डाकमत प्राप्त हो चुके है । मतगणना स्थल पर सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किए गए हैं ,तीनों विधानसभा के लिए अलग अलग एंट्री गेट बनाए गए है !
यह भी पढ़े:- New Mahindra Xuv 700 Car 2023: Tata Harrier की आग बुझाकर मार्केट मे अपनी गर्मी बढ़ाने आ रही है Mahindra की लुकिंग हॉट फुल लोडेड कार
मतगणना को लेकर व्यापक प्रबंध,जगदलपुर विधानसभा की मतगणना का जिम्मा महिला कर्मचारियों को
जगदलपुर विधानसभा की मतगणना का जिम्मा महिला कर्मचारी संभालेंगी ,पोस्टल बैलट की गिनती के बाद एवं मशीनों मशीनों से गिनती शुरू होगी ! इसके लिए हर विधानसभा में 14 -14 टेबल की व्यव्स्था की गई है चित्रकोट विधानसभा की मतगणना 16 राउंड में होगी बस्तर विधानसभा 17 राऊंड होगी, वहीं जगदलपुर विधानसभा की मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी ,जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना भवन में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल सहित गुटखा पान सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है !
Also Read:- छा गई Mahindra आ गई Mahindra Thar जो देखे वो कहे वाह”वाह,अजब-गजब के फीचर्स और सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे तबड़ा तोड़ माइलेज
छा गई Mahindra आ गई Mahindra Thar जो देखे वो कहे वाह”वाह,अजब-गजब के फीचर्स और सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे तबड़ा तोड़ माइलेज