विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मांझीगुडा एवं सिडमूड में 43 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन..
जगदलपुरinn24. विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज इस पद तक पहुंचा हूं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं उन्होंने कहा की आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है गांव गांव में सी सी सड़क निर्माण, नाली निर्माण कार्य जैसे आधारभूत संरचना के विकास का कार्य किया जा रहा है वहीं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है कोराना संक्रमण जैसे महामारी के बाद भी हमारी सरकार में विकास कार्यों को अवरुद्ध नहीं होने दिया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सरपंच आरावती बघेल,उप सरपंच लोकेश सेठिया,रैनू नाग सरपंच जामावाडा, पार्षद सूर्या पाणी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, वरिष्ठ नेता राजेश अहीर, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सुनील दास,शंकर नाग,फूल सिंह बघेल,हेमधर नाग,लखमू बघेल, राधामोहन दास,हरिबंधु नाग सरपंच सिडमुड,बलराम सरपंच मारकेल, विनोद सेठिया रुपुराम कोंडाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे