स्वच्छता ही सेवा के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किया श्रमदान, खेल मैदान में की सफाई

रायपुर : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई रायपुर द्वारा मोतीपुर खेल मैदान में स्वच्छता ही सेवा के तहत ‘एक तारीख एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान मंत्रालय के डीडीजी प्रदीप सिंह थे। इस कार्यक्रम में मोतीपुर के श्रीमती योगिता साहू, सरपंच, मान बंजारे,उप सरपंच, नरेश सिंह राजपूत, सचिव, स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामीण के साथ साथ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारी एवं कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्धारित समय से ठीक पहले, श्रीमती योगिता साहू, सरपंच ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद श्रीमती. यागीता साहू, सरपंच, प्रदीप सिंह, डीडीजी, खान मंत्रालय एवं एसपी धनविजय, डीडीजी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, रायपुर ने प्रेस को ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और विशेष रूप से हमारे सार्वजनिक परिसरों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों के बीच टी शर्ट, टोपी और फल वितरण किया गया ।

अन्त में श्रीमती योगिता साहू, सरपंच मोतीपुर ने जी. एस. आई. को मोतीपुर गांव को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए अपना धन्यवाद दिया । इसके बाद भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के उप महानिदेशक एसपी धनविजय ने अपने वक्तव्य में कहा की स्वच्छता ही सेवा है और हमें तन मन से निरंतर इस कार्य को करते रहना है । वहीं हमारे मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह, उप महानिदेशक, खान मंत्रालय ने स्वच्छता को जन आंदोलन में बदलने की अपील की और इसे अपने दैनिक कामकाज में लाने तथा कार्यालय, घर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता को व्यवहार में लाने की अपील की ।

कार्यक्रम का समापन सुचारु रूप से होने पर, सुश्री प्रियदर्शनी मलिक, भूवैज्ञानिक ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम वासियों, स्कूली बच्चों तथा समिति के सदस्यों द्वारा चढ़कर बढ़-चढ़कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *