Chhattisgarh
रामनवमी पर दुर्गा पंडाल व मंदिर को दियों से सजाया गया,जीएम राजीव सिंह ने लिया माता का आशीर्वाद
कोरबा – जिले के कोयलांचल नगरी कुसमुंडा में शारदीय नवरात्रि की भांति चैत्र नवरात्रि भी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। मां की भव्य प्रतिमा के साथ ही साथ भव्य पंडाल भी बनाया जाता है। जहां दुर्गा समिति द्वारा नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसी कड़ी में रामनवमी के शुभ अवसर पर दुर्गा पंडाल परिसर और शिव मंदिर को दियो से सजाया गया। शिवमन्दिर में कुसमुंडा जीएम राजीव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। वहीं दुर्गा पंडाल पंहुच कर संध्या आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारी एस ओ सिविल आलोक श्रीवास्तव, जीएम ऑपरेशन एस टी पाटिल, मैनेजर एस के सरोता, इंटक नेता व जेसीसी मेम्बर आर सी मिश्रा, उपेंद्र सिंह, पार्षद अमरजीत सिंह भाजपा नेता मनीष मिश्रा एवम समिति के सदस्य शामिल रहें।