सरायपाली पुलिस की कार्यवाही : सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर सूचना पर आरोपी युवराज गिरी पिता स्वर्गीय महेश गिरी उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 8 सरायपाली घेराबंदी कर पकड़ा गया जो सट्टा पट्टी दिख रहा था जिसके पास से सट्टा पट्टी एवं सट्टा पट्टी का नगद 1800 रुपए एवं डॉट पेन इत्यादि जप्त किया गया आरोपी का यह कृत्य सट्टा एक्ट की धारा 6 का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई श्रवण दास प्रधान आरक्षक डी एम भोई आरक्षक प्रकाश साहु, मोहन साहु ओमप्रकाश टंडन और समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा