New Pension Scheme 2023 आप को भी इस सरकारी स्कीम से 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये

New Pension Scheme 2023 आप को भी इस सरकारी स्कीम से 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये

New Pension Scheme 2023 आप को भी इस सरकारी स्कीम से 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये Atal Pension Yojana मोदी सरकार के द्वारा कम इनकम वालों को अटल पेंशन स्कीम को शुरु किया जा रहा है। इस स्कीम की पॉपुलटी ऐसी हैं कि इससे अभी तक करोड़ो लोग जुड़ चुके हैं। इस साल इस स्कीम से 79 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।




सरकार की इस स्कीम के तहत 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को मैक्जिमम 5 हजार रुपये मंथली की इनकम होती है। वहीं हस्बैंड और वाइफ अलग-अलग आवेदन के द्वारा मंथली 10 हजार रुपये का इंतजाम कर सकते हैं। अटल पेंशन स्कीम में 18 साल से 40 साल की आयु का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। इस स्कीम में कम से कम 20 साल मंथली कंट्रीब्यूशन करना जरुरी है।

New Pension Scheme 2023 आप को भी इस सरकारी स्कीम से 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये 

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार PM KISAN YOJANA की 16वीं किस्त इस दिन डालेगी खातों में, जानिए पूरी खबर

अटल पेंशन स्कीम की शुरुआत मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के समय 9 मई 2015 में की गई थी। इस स्कीम को शुरु करने के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि देश के कमजोर वर्ग को बुढ़ापे में समाजिक सेफ्टी का लाभ मिल सकें। इस स्कीम को खासतौर पर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए ही शुरु किया है। इसमें निवेश करके आप 60 साल की आयु के बाद 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन की रकम आपके निवेश पर डिपेंड करती है।

पेंशन के अलग है स्लैब Pension has different slabs

इस समय पेंशन के 5 स्लैब हैं जिसमें 1 हजार रुपये मंथली, 2000 रुपये मंथली, 3000 रुपये मंथली, 4 हजार रुपये मंथली और 5000 रुपये मंथली हैं। जैसा कि सरकार की तरफ से संकेत मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में ये स्लैब 2 हजार, 4 हजार, 6 हजार रुपये और 10 हजार रुपये के हो सकते हैं। 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये की पेंशन के लिए इस स्कीम में निवेश का अमाउंट भी अलग अलग है। निवेश की गई रकम पर आपके आयु पर डिपेंड करती है यदि आप कम आयु में स्कीम से जुड़ते हैं तो निवेश की रकम भी कम होगी।

New Pension Scheme 2023 आप को भी इस सरकारी स्कीम से 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये 

यह भी पढ़े: Tata Steel छोड़ अब इस शेयर के पीछे भाग रहे निवेशक, 2 हजार रूपये का इस 2 रूपये वाले शेयर निवेश कर बन सकते हो कुछ ही सालो में करोड़पति

नियम के मुतबिक स्कीम से कम से कम 18 साल का कोई भी शख्स जुड़ सकता है। 18 साल की आयु में मैक्जिमम लिमिट 5 हजार रुपये मंथली के लिए उसे 210 रुपये मंथली कंट्रीब्यूशन करना होता है। 25 साल की आयु में जुड़ने पर हर महीने 376 रुपये, वहीं 30 साल वालों के लिए ये कंट्रीब्यूशन 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये है। अगर अलग खाता खुलवाते हैें तो अलग अलग पैसा जमा करना होता है।

कैसे हर महीने मिलेंगी 10 हजार रुपये How to get 10 thousand rupees every month

यह भी पढ़े: मात्र 6999 रुपये DSLR कैमरा क्वालिटी और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ ये धाकड़ 5G फोन

यदि आप शादीशुदा हैं तो स्कीम के तहत 2 खाता ओपन करा सकते हैं तो ये शर्त है कि दोनों में से किसी के पास पेंशन स्कीम नहीं होनी चाहिए। आपको खाते में मैक्जिमम पेंशन की रकम के लिए कंट्रीव्यूशन करना होगा। आपकी तरफ से जितना भी योगदान हर महीने किया जाता है। सरकार भी जितना अंशदान अपनी तरफ से करती है अलग-अलग खाते के द्वारा स्कीम के हिसाब से करना होगा। सब्सक्राइबर्स की मौत होने पर नॉमिनी को पेंशन रकम दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button