Chhattisgarh
कोरबा – तेज रफ्तार ट्रेलर घुसी जंगल में जान बचाने कूदे ड्राइवर की हुई मौत
राजू सैनी की खबर
कोरबा – जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिप टेलर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें में चालक की हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे तेज रहते ट्रेलर ( CG 12 S 1405) पंखा दफई क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर जंगल में जा घुसी,चालक और परिचालक जान बचाने ट्रेलर से नीचे कूद पड़े।
इधर ट्रेलर कई विशाल पेड़ो से टकराते एक स्थान पर जा रुकी। ट्रेलर से कूदे चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे कटघोरा के शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। चालक बाकी मोंगरा स्थित गायत्री मंदिर बस्ती निवासी पवन मानिकपुरी उम्र लगभग 35 वर्ष है। वहीं परिचालक का अभी इलाज जारी है।