AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba

कोरबा कुसमुंडा मार्ग की बेतहाशा धूल से आमजन हलाकन, बड़ी दुर्घटना की संभावना.. लोगों ने मीडिया में बताई समस्या

ओम गवेल -9300194100

कोरबा कुसमुंडा मार्ग की बेतहाशा धूल से आमजन हलाकन, बड़ी दुर्घटना की संभावना..

लोगों ने मीडिया में बताई समस्या… देखें वीडियो..

कोरबा – जिले की बहु प्रतीक्षित कोरबा कुसमुंडा फोर लेन सड़क आम जनों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। बीते लगभग ३ से अधिक वर्षो से महज ५ किलोमीटर की सड़क बन अब तक बन रही हैं। बरमपुर मोड पर ५oo मीटर सड़के साथ साथ पुल का निर्माण अधूरा है, डंफर पुल ६ नम्बर बैरियर के पास अंडर ब्रिज का काम शुरू नही हुआ है। शिवमन्दिर चौक में आधा सड़क बना है,आगे इमली छापर की ओर सड़क निर्माण अधूरा है, यहां ओवर ब्रिज बनाना है जिसकी गति भी बेहद धीमी है,लक्ष्मण नाला पर पुल बनना है जो अभी शुरू नही हुआ है। ये तो बात हुई निर्माण की, बात अब बने हुए सड़क और अधूरे सड़क की धूल भरी स्थिति की यहां सड़क के दोनो किनारों पर मोटी धूल की परत जम गई है जो चार पहिया और भारी वाहनों के चलने से आंधी की तरह उड़ती है,इस धूलभरी आंधी से दुपहिया वाहन चालकों के आंखों के आगे अंधेरा छा जा रहा है,ऐसे में वे कई बार दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं। कुसमुंडा सड़क से गुजरने वाले लोगों ने इस परेशानी को लेकर आई एन एन से अपनी बातें साझा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *