कोरबा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ऐतिहासिक कदम: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त
सतपाल सिंह
कोरबा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ऐतिहासिक कदम: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त
एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कार्रवाई
कोरबा पुलिस ने एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व और एएसपी यू.बी.एस. चौहान के पर्यवेक्षण में एक प्रभावी कार्रवाई की है। इस अभियान का संचालन सीएसपी दर्री विमल पाठक के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान के तहत, कोरबा जिले के नागरिकों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से पिछले एक वर्ष में खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त किए गए हैं।
चाकूबाजी और अपराध रोकथाम के उद्देश्य से कदम
यह पहल “प्रिवेंटिव पुलिसिंग” के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य चाकूबाजी की घटनाओं को रोकना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और गंभीर अपराधों जैसे शारीरिक हमले (बॉडी ऑफेंस) को रोकना है। बटनदार चाकू जैसे घातक हथियार अक्सर आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
जनता की भागीदारी और जागरूकता
कोरबा पुलिस ने इस अभियान में जनता का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया। सभी नागरिक जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म से बटनदार चाकू खरीदे थे, उन्होंने पुलिस के आह्वान पर स्वेच्छा से उन्हें जमा किया। यह सामुदायिक पुलिसिंग की एक उत्कृष्ट मिसाल है, जहां नागरिकों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का साथ दिया।
कानून-व्यवस्था के लिए कोरबा पुलिस का संकल्प
कोरबा पुलिस जनता से अपील करती है कि वे इस प्रकार के अवैध या खतरनाक हथियार खरीदने से बचें और समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखने में योगदान दें। इस अभियान के तहत मिली सफलता भविष्य में भी इस तरह की प्रिवेंटिव पुलिसिंग के लिए प्रेरणा बनेगी।
कोरबा पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के प्रयास से न केवल अपराध पर लगाम लगेगी, बल्कि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। सीएसपी दर्री ने बताया कि कोरबा पुलिस की ओर से कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी और जनता से अपील की कि वो ऐसे वास्तुएं न खरीदे जिनका अवैध और अपराध में इस्तमाल हो सकता है