AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba

धरमपुर और गेवरा बस्ती के निवासियों ने सामूहिक रूप से कटघोरा विधायक से तालाब के आसपास विद्युत व्यवस्था की मांग की

धरमपुर और गेवरा बस्ती के निवासियों ने सामूहिक रूप से कटघोरा विधायक से तालाब के आसपास विद्युत व्यवस्था की मांग की

कोरबा –  बीते दिनांक 8.12.2024 को गेवरा बस्ती एवं धरमपुर के निवासियों ने अपने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक को लिखित में विद्युत व्यवस्था की मांग के लिए लिखित पत्र दिए, नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा के अगुवाई में धर्मपुर एवं गेवरा बस्ती के निवासियों ने अपने विधायक को लिखित एवं मौखिक के माध्यम से मांग रखी की, गेवरा बस्ती में स्थित बड़े तालाब के किनारे बने शिव मंदिर एवं बजरंगबली के मंदिर में विगत 50 वर्षों से सुबह एवं संध्या आरती होती आ रही है जिसमें तालाब के पूर्व घाट तरफ विद्युत की व्यवस्था की गई है। लेकिन पश्चिमी घाट में विद्युत की व्यवस्था नहीं है जिससे धर्मपुर एवं गेवरा बस्ती के 60% नागरिक शाम को अंधेरे में तालाब तक जाकर संध्या आरती एवं पूजन के लिए बाध्य है।

नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा के अगुवाई में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल को दिए गए मौखिक एवं लिखित पत्र को स्वीकार करते हुए जवाब में विधायक जी ने सहमति प्रदान की है कि वे जल्द से जल्द इस मांग को गंभीरता पूर्वक लेंगे एवं खुद क्षेत्र में आकर विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की आश्वासन दिए हैं। नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा के प्रतिनिधित्व में विधायक के यहां धर्मपुर एवं गेवरा बस्ती से निम्न लोगों ने अपनी उपस्थित दी – शिव शंकर नामदेव, डुलेंद्र कैवर्त , समार सिंह बिंझवार , भूषण नामदेव , रमेश जायसवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *