रौताही मेला में स्काउट्स सेवा केंद्र का मुख्य आयुक्त अंकित ने किया शुभारंभ…
विद्यार्थी जीवन से ही विद्यार्थियों में सेवा भाव के जागरण का नाम है स्काउट... अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला ब्युरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती अंचल की प्रख्यात और पारंपरिक रौताही मेले का शुभारंभ हो चुका है जिसमें अंचल के लोगों के साथ अलग अलग जिलों से लोग परिवार सहित मेले में झूलों, दुकानों , मौत कुंआ आदि का आनंद लेने आते हैं जिससे मेले में कभी कभी भीड़ अत्यधिक हो जाने व्यवस्था नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पारंपरिक रूप से एन सी सी, एन एस एस और स्काउट गाइड्स का वालंटियर्स के रूप में हमेशा सेवा लिया जाता है ।
इसी तारतम्य में इस बार भी पुलिस प्रशासन के साथ बटानें जिला स्काउट गाइड्स के सेवा केंद्र का आज शुभारंभ जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल ने किया । इन पलों में उपस्थित पूर्व स्काउट एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही विद्यार्थियों में सेवा भाव के जागरण का नाम ही स्काउट है। आज जिला मुख्य आयुक्त अंकित ने इस बात को आत्मसात करते हुए स्काउट गाइड्स को पुलिस प्रशासन के सहयोग प्रदान करने की अनुमति के साथ सेवा केंद्र का शुभारंभ कर सक्रियता का परिचय दिया है निश्चित है उनके नेतृत्व में स्काउटिंग सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है। वहीं अंकित ने स्काउट गाइड्स लीडर और विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सेवा केंद्र में अपनी सफल भूमिका अदा करने वाले को स्काउट गाइड्स को पुरस्कृत किया जाएगा।
आज इन पलों में मेला व्यवस्थापक विक्की कृपलानी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट चंद्रकांत राठिया व जिला संगठन आयुक्त रंजिता राज, यूनिट लीडर कलेश्वरी साहू के साथ शासकीय कन्या शाला गाइड्स व रेंजर्स की गरिमामय उपस्थिति रही।