AAj Tak Ki khabar

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, मधुसूदन दास सहित कई कांग्रेसीयों को किया गया कार्यक्रम तक किया नजरबंद

राजू सैनी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, मधुसूदन दास सहित कई कांग्रेसीयों को किया गया कार्यक्रम तक किया नजरबंद

कोरबा प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बाँकी मोंगरा को तहसील का दर्जा,10बेड के 3 हॉस्पिटल, खेल के लिए स्टेडियम,मंगल भवन एव अन्य माँगो का ज्ञापन देने जा रहे यूंका नेता मधुसूदन दास को यूँकाइओ सहित पुलिस ने किया नज़रबंद।

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा क्षेत्र एव पोंडी क्षेत्र के समस्या बाँकी मोंगरा क्षेत्र के पूर्व में स्वीकृत हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने,स्टेडियम बनाने,पूर्ण तहसील का दर्जा मंगलभवन की माँग एव जटगा में महाविद्यालय के लिये भवन,स्कूल को हाईसेकेंडरी बनाने,धान ख़रीदी केंद्र खोलने की माँग को को लेकर ज्ञापन सौपने जा रहे थे उस दौरान टीपीनगर चौक के समीप जमकर नारेबाज़ी की गई एव पुलिस द्वारा रोककर नज़रबंद किया गया…!

तत्पश्चात् यूँकाइयो द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का पत्र सौपा एव माँग पूर्ण करने की माँग की गई…!

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष शब्बीर ख़ान,ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल भाई,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद उर्रे,अनिल खूटे,कमल किशोर चन्द्रा,बबलू मारवा,एनएसयूआई उपाध्यक्ष जुनैद मेमन,सचिव धनंजय राठौर,कार्तिक कुमार,सोहिल अली,विधानसभा अध्यक्ष बँटी प्रजापति,विधानसभा संयोजक मुकेश सिंह,मनीष कँवर,अमन पटेल,ताऊसिफ़ मिर्जा,फैजन अली,अनिकेत,मुकुल,और अनेक युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *