कोरबा में सीआईएसएफ अधिकारी से कार खरीदी के बदले गिफ्ट देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी
सतपाल सिंह
कोरबा में सीआईएसएफ अधिकारी से कार खरीदी के बदले गिफ्ट देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी..
कोरबा – वर्तमान में पैसे ऐंठने और ठगी करने तरह तरह के प्रोपोगेंडा अपनाए जा रहे हैं, जरूरत है ऐसे प्रोपेगेंडाओ से बचने की और बिना लालच किए कार्य करने की। ठगी का यह मामला सिविल लाइन अंतर्गत सीएसईबी चौकी का है जहां सीआईएसएफ अधिकारी ने स्वयं के साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए प्राइवेट कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दराज कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कावेरी विहार एनटीपीसी निवासी कैलाश सिसोदिया है जिसने बीते दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को मारुती नेक्शा शो रुम कोसाबाड़ी कोरबा में एक नई बलेनों कार खरीदा। जिसके संबंध में दिनांक 28.11.2024 को एक मोबाईल नंबर से कॉल आया जिसमें कहा गया कि आप जो बलेनो कार खरीदे है उसके लिये हमारी कम्पनी विजन वेकेशन प्रायव्हेट लिमिटेड के तरफ से 03 गिफ्ट आपको दिया जायेगा, आप गिफ्ट लेने के लिये दिनांक 29.11.2024 को 4-5 बजे सायं के समय टीपी नगर कोरबा में होटल ब्लू डायमंड आकर हमारी टीम से आकर मिल सकते है और अपना गिफ्ट ले सकते है। दिनांक 29.11.2024 को दोपहर कैलाश सिसोदिया अपनी पत्नि एवं बच्चे के साथ गिफ्ट लेने टीपी नगर कोरबा में होटल ब्लू डायमंड पहुंचे जहां मिडटाउन हाल में प्रोग्राम चल रहा था, हाल में आकाश सारसर मैनेजर विजन वेकेशन प्रायव्हेट लिमिटेड कम्पनी, चिंतन सोलंकी, आफताब, ईशान एवं उनके अन्य महिला पुरुष साथी आये हुए थे तथा अपना परिचय कम्पनी की तरफ से दे रहे थे, जिन्होने गिफ्ट देने के बहाने बुलाकर विजन वेकेशन प्रायव्हेट लिमिटेड कम्पनी कौशाम्बी दिल्ली का हलिडे पैकेज प्लान के बारे में बताया और गिफ्ट देने का लालच देकर उससे एवं उसकी पत्नि विनिता से कई फार्म भरवाये है जिसमें गिफ्ट मिलने की आस में उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए है। जिसके बाद उनके क्रेडिट से 124000 रुपए निकाल लिए गए। ऐसे में कैलाश ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। जिस पर कैलाश सिसोदिया ने सी एस ई बी चौकी आकर आकाश सारसर मैनेजर विजन वेकेशन प्रायव्हेट लिमिटेड कम्पनी चिंतन सोलंकी, आफताब, ईशान एवं उनके अन्य महिला पुरुष साथीयों के द्वारा गुमराह कर तथा गिफ्ट देने का प्रलोभन देकर 124000/- विजन वेकेशन प्रायव्हेट लिमिटेड कम्पनी कौशाम्बी दिल्ली का हलिडे पैकेज फर्जी तरीके से बिक्री कर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पूरे मामले पर सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था, चूंकि पीड़ित द्वारा बाद में आरोपियों से आपसी समझौता कर लिया गया जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपियों को जमानत दे दी गई और आगे अगली पेशी में मामले पर का पटाक्षेप हो सकता है। जिला पुलिस द्वारा ऐसे फ्रॉड और ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है बावजूद इसके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि आम लोगों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहें हैं। मामले को बेशक सप्ताह भर से अधिक का समय हो चुका है परंतु लोगों को ऐसे किसी भी खरीदी पर गिफ्ट इत्यादि के लालच से बचना चाहिए वहीं बड़े बड़े प्रतिष्ठानों को भी चाहिए कि फ्रॉड अथवा प्रलोभन की अपनी दुकान चलाने वालों को कोई भी सार्वजानिक स्थान मुहैया ना कराए जिससे लोग ऐसे ठगों के झांसे में आसानी से आ जाएं। (ओम गवेल)…
कोरबा फ्लोरा मैक्स की एजेंट महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय,बैंक वालों पर परेशान करने का आरोप