मृतक ने घटना से पहले कुसमुंडा में रुककर बाल्को जाने का पूछा था पता,पुलिस ने की पहचान…
मृतक ने घटना से पहले कुसमुंडा में रुककर बाल्को जाने का पूछा था पता,पुलिस ने की पहचान… देखें घटनास्थल की वीडियो…
कोरबा – बीते गुरुवार की देर शाम कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर हुए हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान बालको भद्रा पारा निवासी अशोक सोनी उम्र लगभग ६० वर्ष के रूप में हुई है। वहीं कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर स्थित कालिका डेयरी में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया की मृतक स्कूटी में था,हादसे से पहले उनके होटल आया था,पीने का पानी मांगा और बालको जाने का पता पूछा फिर आगे बढ़ गया था। जिसके बाद हादसे की ही खबर आ गई। आपको बता दें बरमपुर मोड के पास हुए इस दर्दनाक हादसे की मुख्य वजह सड़क की जर्जर हालत है।बीते ३ से अधिक वर्ष से यहां फोर लेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है, कुसमुंडा से सर्वमंगला चौक तक लगभग काम पूरा हो चुका है, परंतु जिन स्थान पर काम नही हुआ है वहां की स्थिति बेहद खराब है, यही खराब स्थिति से लोगों की जान पर बन आ रही हैं। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, बरमपुर मोड की स्थिति बेहद जर्जर है जल्द से जल्द यहां मरम्मत की आवश्यकता है।