Chhattisgarh

भव्य शोभायात्रा के साक्षी बने हजारों लोग,झूमते गाते कई किलोमीटर पैदल चले,जगह जगह भोग,प्रसाद मीठे पानी की रही व्यवस्था

सतपाल सिंह

भव्य शोभायात्रा के साक्षी बने हजारों लोग,झूमते गाते कई किलोमीटर पैदल चले,जगह जगह भोग,प्रसाद मीठे पानी की रही व्यवस्था…. पहले देखें वीडियो…

कोरबा – 23 अप्रैल 2024 को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिले भर में विविध आयोजन हुए। कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा में भी गौ सेवा टीम द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

भीषण गर्मी को देखते हुए शोभायात्रा देर शाम निकली गई। श्री राम,सीता हनुमान के स्वरूप में वेशभूषा पहने क्षेत्र के बच्चों की शिव मंदिर प्रांगण में विकास नगर वार्ड पार्षद अमरजीत सिंह,आदर्श नगर वार्ड पार्षद शाहिद कुजूर व समिति के सदस्यों द्वारा पूजा आरती के पश्चात रथ में सवार होकर कॉलोनी भ्रमण को निकले, उनके पीछे पीछे आकर्षक झांकी भी निकली,जिसमें क्षेत्रवासी झूमते गाते विकास नगर से आदर्श नगर इंदिरा स्टेडियम पंहुचे। इस बीच अलग अलग स्थानों पर महिला मंडल, एसईसीएल, कर्मचारी, अधिकारियों,ट्रक मालिकों व गण मान्य जनों द्वारा सभी के लिए भोग प्रसाद, शरबत इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। देर रात शोभायात्रा इंदिरा स्टेडियम पहुंची जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान कुसमुंडा पुलिस द्वारा ट्रेफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने मुस्तैदी के साथ कार्य करती हुई नजर आई। देखें कार्यक्रम के दौरान की कुछ तस्वीरें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *