एसईसीएल ऑफिस के सामने श्रमिक संगठनों में हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला..
एसईसीएल ऑफिस के सामने श्रमिक संगठनों में हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला..
कोरबा – एसईसीएल में वार्षिक सदस्यता सत्यापन का कार्य चल रहा है,श्रमिक संगठन अपने अपने खेमे में अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ने प्रयासरत हैं, ऐसे में कार्यालयों के सामने बेहद गहमा गहमी का माहौल है। इसी गहमा गहमी के बीच बीते मंगलवार की दोपहर कुसमुंडा क्षेत्र में परियोजना कार्यालय के सामने दो बड़े श्रमिक संगठन बीएमएस और एचएमएस के सदस्यो के बीच कहासुनी हो गई, ये कहासुनी मारपीट में बदलते समय नहीं लगी। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने लड़ रहे लोगों को छुड़ाया। वहीं दोनों पक्ष ने मामले की लिखित शिकायत कुसमुंडा पुलिस में की है,जिस पर पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।… कोरबा में शिक्षक ने कथित पत्रकार की कर दी पिटाई.. लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=-G6yRqNDZ1-TMjwg