CG Board 10th-12th Result 2023: 10वी-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा परिणाम
रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 15 मई तक CGBSE के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा के 95 फीसदी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। जिसके कारण बताया गया कि CGBSE के 10वीं-12वीं के बोर्ड के नतीजे 15 मई तक घोषित किये जा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 10वीं में 3.38 लाख और 12वीं में 3.28 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। राज्य में इस बार 32 मूल्यांकन केंद्रों में कापियों की जांच हो रही है। 15 हजार से ज्यादा शिक्षक मूल्यांकन का काम कर रहे हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षा की 95 फीसदी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 15 मई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स रिजल्ट (CGBSE 10th Result) जारी होने के बाद छात्र CGBSE की आधिकारिक cgbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in इस लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
CGBSE 10th-12th Result 2023 ऐसे करें चेक
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CGBSE 10th Result 2023 लिखा हो
रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
CGBSE 10th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देंगे
CGBSE 10th Result 2023 चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए सहेजें