Chhattisgarh
CG : उदंती सीतानदी टाइगर रिर्जव क्षेत्र में लगी भीषण आग, आफत में वन्यप्राणी
गरियाबन्द. उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. इतना ही नहीं आग जगह-जगह लगी है. जो काफी तेजी से पूरे जंगल में फैल रही है. आग लगने से वन्यप्राणी आफत में हैं. साथ ही कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भी आग लगने की जानकारी है.