कोरबा – जिले के पाली क्षेत्र से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाली शराब दुकान से आज रात्रि तकरीबन ९ से ९:३० बजे के बीच बाइक सवार कुछ युवकों ने बंदूक दिखा कर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के बाद जिला पुलिस हरकत में आई और लुटेरों को पकड़ने जिले भर में नाकाबंदी की जा रही है। आपको बता दे बीते माह इसी तरह की लूट की घटना दर्री थाना क्षेत्र में हुई थी,जिसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया था। खबर को लेकर आगे यह अपडेट निकल कर सामने आ रही है की,बीते बुधवार की रात तकरबीन ९ से ९:३० बजे बाइक सवार तीन लोग जो मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे,पाली शराब दुकान में शराब लेने के बहाने पहुंचे,भीड़ कम थी अचानक एक व्यक्ति ने पिस्तौल नुमा हथियार निकाला और सेल्समैन को सभी नगद रकम देने को कहा,जिसके बाद लुटेरों के अन्य साथी भी हरकत में आए गल्ले से लगभग ३ लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों के निशान देही पर चारों तरफ नाके बंदी शुरू कर दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कुछ पता नही चल सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Related Articles
कुसमुंडा खुली खदान में जमीन देने वाले भेजे जा रहे अंडरग्राउंड, यह अनुचित खदान करेंगे बंद – अमरजीत सिंह
December 21, 2024
कोरबा नगर पालिक निगम, बाँकी,दीपका,कटघोरा पालिका,छुरी, पाली नगर परिषद के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी
December 19, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close