BREAKING/देवपहरी पिकनिक स्पॉट में हुआ हादसा,पिकनिक मनाने गए लोगों में से एक पानी में बहा,खोजबीन जारी…

कोरबा – तमाम हिदायतों के बाद भी लोग जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हट रहें हैं। बीते दिन जहां बड़ी मुश्किल से चार जानों को रेस्क्यू कर बचाया गया था ,वहीं आज फिर एक हादसा होने की खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लगभग ७० किलोमीटर दूर लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपहरी वाटरफॉल में दूसरे जिले से घूमने आए 3 लोग पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण फंस गए है । जिनमें आयुष जैन पिता अजय जैन उम्र 25 वर्ष अकलतरा जिला जाजगीर चांपा, लक्ष्मीकांत शर्मा पिता रामा अवतार शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी अकलतरा जिला जांजगीर चांपा और सत्य जीत राहा पिता स्व ए बी राहा उम्र करीब 55 वर्ष निवासी अकलतरा सभी जिला जांजगीर चांपा के निवासी है जो कि देवपहरी वाटरफाल घूमने आए थे, पानी होने के बाद भी फाल के काफी अंदर चले गए , जहां पानी के तेज बहाव में सत्य जीत राहा बह गए है । जिसकी सूचना लेमरू थाना में दी गई,अभी स्थानीय ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है। और साथ ही नगर सेना कोरबा एसडीआरएफ को सूचित किया गया है। कुछ दिन पूर्व यही घट चुकी है घटना…