AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusive

मुंगेली: कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के 7 बैगा युवाओं को प्रदान किया शासकीय सेवा हेतु नियुक्ति पत्र….युवाओं में खुशी का माहौल…. मुख्यमंत्री बघेल व जिला प्रशासन का किया धन्यवाद

मुंगेली:कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में विशेष पिछड़ी जनजाति के 07 शिक्षित बैगा युवाओं को शासकीय सेवा हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें ग्राम निवासखार के दिनेश, ग्राम बोईरहा के सुस्मिता, ग्राम घमेरी के पुत्तल, ग्राम सुरही के रामफल, ग्राम महामाई के प्रियांक, ग्राम घमेरी के अनुसूईया और ग्राम कंचनपुर के सतीश का नाम शामिल है। कलेक्टर ने इन सभी युवाओं को शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा में इन वर्ग के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती दी जा रही है। इसी कड़़ी में कलेक्टर ने आज 07 शिक्षित बैगा युवाओं को उनके योग्यतानुसार शासकीय सेवा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। जिला प्रशासन की इस पहल से युवाओं में खुशी का माहौल है। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अब तक जिले के 17 शिक्षित बैगा युवाओं को उनके योग्यतानुसार शासकीय सेवा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल. आर. कुर्रे और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *