सूने मकान में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया..

जगदलपुर inn24 पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.2023 की प्रकरण की प्रार्थिया अपने मकान में शाम को ताला लगाकर रानसरगीपाल गई हुई थी ,कि दिनांक 17.07.2023 को पड़ोस में रहने काली महिला ने प्रार्थिया को फोन करके उसके मकान का ताला टूटने की बात बताने पर प्रार्थिया घर आकर देखने पर मकान का ताला टूटा हुआ था तथ घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा तथा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ या | जिसमें रखा सोने का मंगलसूत्र बिना गुया हुआ 02 बिल्ला, 08 नग गेहूं दाना, 01 जोड़ी सोने का लटकन, 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 नग सोनी की अंगूठी, नाक में पहनने की सोने की फुल्ली व नगदी रकम 8,000/-रूपये तथा पर्स में रखा। एसबीआई व बड़ौदा बैंक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 457,380, 34 भादवि0 पंजीबद्ध किया जाकर दौरान विवेचना के संदिग्ध आरोपियो का घटना के पूर्व घटना स्थल के आसपास होना पाया गया था जिस आधार पर थाना लाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल करना बताये। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजकर को प्रकरण के आरोपियों से प्रकरण में चोरी गये सोने के जेवरात गवाहों के व नगदी रकम 2,000/- रूपये कर तथा आरोपियों के पास से दो नग एंड्रायड मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर उक्त अपराध धारा में दोनों आरोपियों की विधिवत् दिनांक 21/07/2023 के क्रमश: 12:10 व 12:20 बजे गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
जप्त संपत्ति :-• सोने का मंगलसूत्र बिना गुथा हुआ 02 बिल्ला, व D6 नग सोने का गेहू दाना102 नग सोने का कान का लटकन सोने की नाक में पहने वाली फुल्ली 03 नग एक जोड़ी फान की सोने का झुमका, व 01 नग सोने की अंगूठी उक्त सोने के जेवरात की जुमला कीमत 1,42,000/-रूपये व दोनों आरोपियों से 1000-1000/-रूपये नगदी बरामद हुआ।घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जिसकी लम्बाई 17 इंचआरोपियों के पास से उनका दो नग बीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-निरीक्षक दिलबाग सिंहस हायक उप निरी0 प्रमोद ठाकुर, होरीलाल माविकप्र0आर0 पवन श्रीवास्तव, लवण पानीग्राही – आरण भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, पीयूष सोनवानी सायबर सेल आरक्षक (सीसीटीवी)- सोनू, हिमांशूसहायक आरक्षक प्रदीप पीटर