BREAKING/कोरबा/ दो बड़े हादसे.. दो ट्रेलर में सीधी टक्कर, दोनों चालक की मौके पर हुई मौत.. पाली बिलासपुर मार्ग की घटना.. इधर दर्री रोड में हाइवा ने कार को लिया चपेट में, कोरबा के ३ लोगों की मौत की खबर….

कोरबाआज रविवार सुबह कोरबा के लिए किसी काली सुबह से कम नही हैं, एक ओर जहां देर रात कोरबा के दर्री के समीप भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई।बताया जा रहा है की नवनिर्मित पुल के ऊपर हुई दुर्घटना का कारण कार का पहले पुल पर बैठे मवेशी से टकराने को बताया जा रहा है। अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत होने की खबर है,मृतकों में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राता खार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत होना बताया जा रहा है। सभी युवक व्यापारी परिवार से थे। वहीं बात करें दूसरी खबर की तो आज रविवार की तड़के सुबह दो ट्रेलर की सीधी टक्कर में दोनो ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली बिलासपुर मुख्य मार्ग पर पाली – बुडबुड खदान गेट के समीप आज तड़के सुबह दो ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गई,जिससे ट्रेलर के दोनो चालक केबिन में ही फंस गए, आनन फानन में पाली पुलिस को सूचना दी गई,पाली पुलिस मौके पर पंहुची, टक्कर इतनी भीषण थी की चालक केबिन में ही फंस गए,जिन्हे बड़ी मुश्किल से केबिन को काटकर बाहर निकलना पड़ा, हालाकि इस भीषण हादसे में दोनो चालकों की सांसे थम चुकी थी। (ट्रेलर क्रमांक CG 14 D 1474 और CG 10 BH 6783 में हुई है टक्कर) आपको बता दें, कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोर लेन का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है,कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है ऐसे में एक ही दिशा में आवजाही की वजह से यह हादसा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *