AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Bastar Loksabha Election 2024: बस्तर के वोटर्स का जोश हाई, जमीन पर बैठे मतदाता

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान अब से शुरू हो गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है।





इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।

Bastar Loksabha Election 2024: बस्तर के वोटर्स का जोश हाई, जमीन पर बैठे मतदाता

मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटर्स की भीड़

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से ही वोटर्स मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं।

 

PRITI SINGH

Editor and Author with 5 Years Experience in INN24 News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button