विधानसभा चुनाव 2023 : बिलासपुर से अमर अग्रवाल, लोरमी से अरुण साव और तखतपुर से धर्मजीत सिंह को मिली टिकट

रायपुर। बीजेपी ने अरुण साव को लोरमी विधानसभा से टिकट दी है. वही दूसरी लिस्ट में बिलासपुर से अमर अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह भाजपा ने दिग्गज नेता धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दिया है।
बता दें कि छग में 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी होना शुरू हो गई है





