World

तालाब में हल्दी वाला ट्रेंड कर रहा था शख्स, पानी से निकले सांप ने किया हमला, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

सोशल मीडिया पर इस वक्त हल्दी वाला ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड और राजनीति में भी यह ट्रेंड खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.अब इस हल्दी-गिलास वाले ट्रेंड में एक शख्स ने सारी सीमाएं लांघ दी और इस ट्रेंड को अंजाम देने जा पहुंचा तालाब में, यहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि इसकी जान हलक में आ गई. इस ट्रेंड को करने के दौरान इस शख्स के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और देखने वालों के पसीने छूट रहे हैं.

कोरबा में बारिश का कहर… उफनते नाले में बहा रेलवे कर्मचारी, तलाश में जुटीं पुलिस और SDRF टीमें

हल्दी ट्रेंड का सबसे खतरनाक वीडियो 
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि हल्दी-गिलास वाला ट्रेंड करने के लिए एक नौजवान शख्स हरी काई वाले तालाब में जा पहुंचा. तालाब में खड़ा यह शख्स सबसे पहले एक चम्मच हल्दी डालता है और मैजिक होने का इंतजार करता है, लेकिन तुरंत उसके सामने कुछ ऐसा होता है कि तालाब में खड़े-खड़े उसकी रूह कांप उठती है, क्योंकि तालाब में हल्दी डालते ही फन निकालता हुआ एक सांप पानी से बाहर निकलता है और शख्स पर अटैक कर देता है. यह देख युवक की आंखें फटी की फटी रह जाती है और वह तालाब से भाग खड़ा होता है. दरअसल, जहां हल्दी गिरती है वहां से सांप निकलता है और शख्स हड़बड़ी में अपनी सुध-बुध खोल देता है.

लोगों ने ली शख्स की चुटकी
अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार और शॉकिंग रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा है, लो बेटा बन गई रील’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘अब यह घर में भी हल्दी देखकर डरेगा’. तीसरे ने लिखा है, ‘हल्दी-गिलास ट्रेंडिंग रील का सबसे खतरनाक वीडियो’. चौथा लिखता है, बच गया बेटा, नहीं तो सांप नया ट्रेंड बना देता. वहीं कुछ लोगों को ये भी कहना है कि पानी के अंदर कोई बैठा है जिसके हाथ में ये नकली सांप है. अब इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह पूरा ट्रेंड स्क्रिप्टेड था या नेचुरल. इस वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कईयों कमेंट बॉक्स में  शॉकिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.