Chhattisgarhछत्तीसगढ

Korba Crime News : खुद को कल्कि अवतार बताकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर हुई थी घटना

Korba Crime News : कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत नावापारा गांव में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है। 23 तारीख की रात 56 वर्षीय रामसिंह कंवर पर घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे पर धारदार हथियार से हमला कर घर के दीवार पर उसके बेटे जगदीश कंवर के नाम दीवार पर धमकी  चिट्ठी लिखकर फरार हो गया था। वहीं घायल राम सिंह को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावर आरोपी ने घटना को अंजाम देने की एक दिन बाद फिर से धमकी भरा चिट्ठी दीवार पर लिखा। इस बीच राम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी जिस दिन घर राम सिंह की मौत हुई और मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया उसके एक दिन बाद फिर से हमलावर ने तलवार और घमकी भरा चिट्ठी मुक्तिधाम छोड़ कर आया हुआ था इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई थी पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना एक चुनौती बन गई थी वहीं ग्रामीण डरे सहमे हुए थे।

CRIME NEWS : वाट्सएप ग्रुप से हटाने पर भड़का युवक, एडमिन को दी दर्दनाक मौत

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेसवार्ता लेकर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने 26 सदस्यीय टीम बनाकर बनाई गई थी जहां पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान बाते सामने आई कि मृतक राम सिंह के बेटे जगदीश के साथ गांव में ही रहने वाले एक महिला के साथ अवैध संबंध है वही जब चांद शुरू की गई इस दौरान इस महिला के साथ जांजगीर चांपा जिले के सिवनी निवासी 26 वर्षीय विकास यादव कभी अवैध संबंध था पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की इस दौरान विकास यादव के ऊपर शक हुआ और पूछताछ शुरू की गई तो बातें सामने आएगी संबंध के चलते हत्या करना बात सामने आया।

2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
previous arrow
next arrow
आरोपी विकास यादव मृतक राम सिंह कंवर के पुत्र जगदीश कंवर को करने के लिए आया हुआ था नहीं मिलने पर उसने उसके पिता पर हमला किया और जगदीश के नाम दीवार पर घमकी भरा चिट्ठी लिखकर फरार हो गया था आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए दीवार पर जानबूझकर धमकी लिखकर फरार हो जाता था ताकि पुलिस उसे पकड़ ना सके।
रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में धू-धू कर जली कार…

कोरबा एसपी ने बताया कि आरोपी विकास यादव ने हत्या करना कबूल किया है जहां अवैध संबंध के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।आरोपी मीडिया के खबरों पर नजर रखा हुआ था और जिसके आधार पर काम कर रहा था आरोपी कल्की के अवतार फिल्म देखकर हत्या करने का साजिश रचा था।

RAIPUR BREAKING : टाटीबंध चर्च में तोड़फोड़, धर्मांतरण के आरोप पर बढ़ा विवाद

आरोपी ने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद गांव भी जाता था कि माहौल कैसा है लोग डरे हैं कि नहीं किस तरह का माहौल है। लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह पुलिस के हाथ थे चढ़ जाएगा। आरोपी को पसंद नहीं था कि जगदीश उसे महिला के साथ संबंध रखें जब यह बात उसे पता चली उसके बाद से ही उसने उसे करने के लिए मन में ठान लिया था।

CG Crime News : हाथ-पैर बांधकर रेप वीडियो भी बनाया, आरंग का युवक गिरफ्तार

कोरबा एसपी ने बताया कि इस मामले की जानकारी आई जी साहब को दी गई जहां उन्होंने इस टीम में शामिल सभी लोगों को बधाई दी और इनाम के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। आरोपी को पकड़ने पुलिस गांव में ही डेरा डाली हुई थी जहां रात को वह वही सोते थे इसके अलावा लगातार ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे तब जाकर पुलिस को सफलता मिली

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर