CG Crime News : हाथ-पैर बांधकर रेप वीडियो भी बनाया, आरंग का युवक गिरफ्तार

Raipur : हाथ-पैर बांधकर रेप वीडियो भी बनाने वाला आरंग का युवक गिरफ्तार हो गया है, पीड़िता ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.03.2025 की रात्रि करीबन 08.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर के मेन गेट के दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश किया जिसकी उम्र करीबन 25-26 साल होगी जो ब्लेक कलर का फूल टीशर्ट एवं ब्लेक कलर का जिंस पहना था तथा हाथ में सफेद कलर का ग्लब्स पहनने के साथ ही चेहरे में भी नकाब पहना था। वह प्रार्थिया को पकड़कर बेड रूम में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुये अपने साथ लाये रस्सी से प्रार्थिया के दोनों हाथ एवं पैर को बिस्तर से बांध दिया एवं प्रार्थिया द्वारा मना करने पर भी जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा अपने पास रखें मोबाईल फोन में उसका अश्लील विडियो बनाकर पांच लाख रूपये की मांग करने लगा पैसे नहीं देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा तथा उसके आलमारी में रखें सोने की चैन एवं नगदी रकम को निकाल कर रख लिया उसके बाद वह व्यक्ति अपने साथ लाये रस्सी जिससे प्रार्थिया को बांधा था को खोल दिया तथा प्रार्थिया के घर में रखें दुपट्टा से उसे पुनः बांध दिया एवं रस्सी, सोने की चैन एवं नगदी रकम को लेकर भाग गया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 135/25 धारा 64(1), 351(2), 333, 331(4), 115, 308(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नीता अंबानी बनीं Fitness की मिसाल, 61 साल की उम्र में भी सिखा दिया योगा, शेयर किया Health Secrets
घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपी के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों द्वारा आरंग निवासी लंकेश कुमार साहू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम से क्रय किये गये 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।