Chhattisgarh

लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की बैठक जिले भर क़े पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यकर्ताओ क़े दम पर जीतेंगे दोनों सीट - फूलोदेवी नेताम

लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की बैठक जिले भर क़े पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यकर्ताओ क़े दम पर जीतेंगे दोनों सीट – फूलोदेवी नेताम

कोंडागांव – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गयी जिसमे जिले भर से कांग्रेस पार्टी क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।मौजूद सभी कार्यकर्ताओ को नेताओं ने जित का मंत्र दिया नेताओं ने कहा पिछले चुनाव मे भाजपा झूठ बोलकर जनता को मोहित किया और सत्ता हासिल किया सत्ता मे बैठने क़े बाद जनता को किये वादों को भूल गयी है वहीं केंद्र मे बैठी मोदी सरकार क़े 10 वर्षो मे देश का हाल बेहाल है जनता क़े बिच जाकर केवल भाजपा की नाकामी बढ़ती मंहगाई बढ़ते पेट्रोल डीजल क़े दाम आसमान को छूती रसोई गैस क़े दाम बढ़ती बेरोजगारी भाजपा क़े भ्रष्टाचार को उजागर करना है कई नेताओं ने कहा केंद्र सरकार 10 वर्षो तक ही रह पाती है पिछले कई दशकों से यह देखने को मिला है चाहे एनडीये की सरकार को या यूपीये की सरकार 10 वर्षो तक ही टिक पाई है ठीक वैसे ही मोदी सरकार को भी 10 वर्ष पुरे हो चुके हैँ अब मोदी जी क़े अलविदा होने की पारी है। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना भाजपा की रणनीति को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है हम कार्यकर्ताओं क़े दम पर बस्तर- कांकेर लोकसभा क़े साथ छत्तीसगढ़ मे भाजपा से अधिक सीटें जीतेंगे और केंद्र मे खड़गे साहब राहुल गाँधी क़े नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।जिला कांग्रेस की बैठक मे राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान पीसीसी सदस्य शांतिलाल सुराना प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कैलास पोयाम प्रदेश कांग्रेस सचिव बिरस साहू सकुर खान जिला कांग्रेस महामंत्री रितेश पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन राजेश नेताम सुखराम पोयाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव जिला पंचायत सदस्य द्वय रमिलाब्रम्हा मरकाम हेमलाल बघेल जेपी यादव दसरथ नेताम पीतांबर नाग कपिलकांत नाग दुष्यन्त राणा हेमा देवांगन सहित समस्त प्रकोष्ठ क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित मंडल जोन सेक्टर बूथ क़े कांग्रेसजन भारी संख्या मे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button