ChhattisgarhCrime

मेमू ट्रेन में हथियार लेकर कर रहे थे महिला की रेकी, समय रहते पीड़िता ने दिखाई होशियारी, चार आरोपी गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़: जीआरपी पुलिस ने अनूपपुर-अंबिकापुर ट्रेन में एक महिला की हथियार लेकर रैकी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों को जीआरपी ने गिरफतार कर लिया है।

दरअसल, ये आरोपी अनूपपुर-अंबिकापुर ट्रेन में एक महिला की हथियार लेकर रैकी कर रहे थे। बिजुरी की रहने वाली एक महिला मधु सिंह अपने बेटे के साथ अनूपपुर—अंबिकापुर मेमु ट्रेन से यात्रा कर रही थी तभी उसे एहसास हुआ कि कुछ लड़कों ने उनको घेर रखा है और उनके पास धारदार हथियार भी है।

महिला ने किसी तरह फोन पर आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ को इसकी सूचना दी। तब आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ की महिला इंस्पेक्टर सुनीता मिंज ने तत्परता दिखलाते हुये रेलवे स्टेशन प्रभारियों की मदद से ट्रेन को नागपुर स्टेशन में रूकवाया। तभी आरोपी दूसरी तरफ से उतरकर भागने लगे जिनको कि दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

बाद में पूछताछ में पता चला कि महिला की बिजुरी के रहने वाले बसीर अंसारी से पुरानी दुश्मनी थी और उसके कहने पर ही आरोपी रैकी कर रहे थे। इस मामले में आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ ने एक आरोपी पवन चौधरी सहित तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *