Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे ‘भरोसे का बजट’: नया कर नहीं लगने की उम्मीद, अनियमित कर्मचारियों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट सोमवार यानि आज 11 बजे पेश करेंगे। ये अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे ‘भरोसे का बजट’ नाम से पेश कर रही है। चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई गई है।
शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, आने वाला बजट सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा। ये आसमान की नहीं बल्कि जमीन की बात करेगा। बहुत अधिक लोक लुभावन स्कीमें न होकर, धरातल पर असर करने वाली बातें अधिक होंगी। कर्मचारी, किसान, महिलाएं और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के हिस्से क्या कुछ आता है ये मुख्यमंत्री का पिटारा खुलने के बाद साफ होगा।
चुनावी साल के बजट में क्या है उम्मीदें…
- गरीबों के लिए आवास से जुड़ी कोई सौगात
- किसानों की लागत कम हो सके, ऐसी छूट
- कोई नया कर न हो, प्रदेश स्तर के टैक्सेशन में राहत
- स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, जैसे नए अस्पताल, हेल्थ स्कीम के लिए राशि
- शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल- कॉलेजों की सुविधा
- कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर फैसला
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर
अब जानिए पिछले साल के बजट में क्या रहा खास
- साल 2022 का बजट 1 लाख 04 हजार 603 करोड़ रुपए का था।
- सबसे बड़ा सरकारी ऐलान पुरानी पेंशन योजना बहाल करना था। मूल निवासी छात्रों को व्यापम और PSC की परीक्षा में परीक्षा शुल्क से छूट दी गई थी।
- विधायकों की निधि 2 से बढ़ाकर 4 करोड़ की गई थी।
- खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया गया था।
- 32 हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने का एलान हुआ था।