मिथिला समाज के सदस्यों ने शहर में निकाली भव्य कांवड़ यात्रा.. सैकड़ो की संख्या में भक्तिमय गानों में थिरके कावड़िया
जगदलपुर: inn24 (रविंद्र दास) मिथिला समाज के द्वारा आज जगदलपुर शहर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया,इस दौरान बड़ी संख्या में मिथिला समाज के सदस्य शामिल हुए।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के आखिरी सोमवार को कावड़ यात्रा का आयोजन अनुपमा चौक स्थित हनुमान मंदिर से किया गया, शहर में निकली कांवड़ यात्रा का जगह जगह अनेको समाज संगठन,राजनीतिक दलों द्वारा स्वागत किया गया।
अनुपमा चौक से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा संजय मार्केट से गुजरती हुई महादेव घाट पहुँची, महादेव घाट से जलभरकर कावड़ियों ने अनुपमा चौक स्थित झाड़ेश्वर बाबा को जल अर्पित किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कावड़ियों की टोली भक्तिमय गानों में थिरकते नजर आयी।
इस दौरान मिथिला समाज के सदस्य मन्ती झा, रूपेश झा, विनय झा, विवेकानंद झा, आनंद झा,दीपक झा,राजेन्द्र सिंह,अरविंद सिंह,मनोज झा, दिलीप झा सहित समाज के अन्य सदस्य, महिला सहित बच्चे मौजूद थे।