Chhattisgarh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान बस्तर से करेंगे चुनावी शंखनाद ..दिल्ली के विधायक छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने ली प्रेस वार्ता..

जगदलपुर.inn24( रविंद्र दास). चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेताओं का बस्तर में दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है ,बस्तर के रास्ते सत्ता के गलियारे में पहुंचने 16 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एंव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी दौरा प्रस्तावित है , इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी दिल्ली बुराड़ी के विधायक छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा दो दिवसीय दौरे पर हैं ,आज स्थानीय चंपा बाग होटल में पत्रकार वार्ता   किया , जिसमें उन्होने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, छत्तीसगढ़ की सरकार को यहां की जनता ने बड़ी उम्मीद से सत्ता पर बिठाया था , लेकिन वो भी भाजपा की तरह निकली कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे जिसमें उन्होंने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, भाजपा के 15 साल के शासनकाल से त्रस्त होकर कांग्रेस को जनता ने वोट किया था ,
अब जनता ने कांग्रेस को भी आजमा कर देख लिया है , कांग्रेस ने भी केवल भ्रष्टाचार लालफीताशाही के सिवा कुछ नहीं किया …जनता अब आम आदमी पार्टी को अपना प्यार और समर्थन देगी ,

 

आगे उन्होंने कहा दिल्ली की शिक्षित जनता ने हमें दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार का मेंडेंड दिया है.. जाहिर सी बात है कि हमने अच्छा काम किया तभी जनता हमारे साथ है ,अभी हमारे दो स्टेट्स में सरकारें हैं पंजाब में हमने 1 साल में 35000 हजार शिक्षकों का सविलियन किया जो क्रमशः लगातार जारी है ,
. वही प्रदेश की भूपेश सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल मे एक भी शिक्षक का संविलियन नहीं किया .. साथ ही कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है ,आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी शिक्षकों का संविलियन किया जाएगा .
300 वॉट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी..किसान गरीब हर तबके का ख्याल हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा..
छत्तीसगढ़ में पार्टी नेतृत्व के लिए चेहरा के विषय पर कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला निर्वाचित विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करेंगी..

जनता को लॉलीपॉप देने हर पार्टियाँ अपने-अपने तौर तरीके आजमा रही है अब देखना है…

ऊंठ किस करवट बैठेगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *