ExclusiveAAj Tak Ki khabarCGDPRChhattisgarh

भेंट-मुलाकात : एकदिवसीय लोरमी दौरे CM भूपेश बघेल……सभी समाजिक संगठनों से किया मुलाकात …कई मांगों को मिली सहमति….. जाने किन्हें मिली सहमति… पढ़े पुरी ख़बर

लोरमी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 8 मई को लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम खुड़िया में 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ।भेंट मुलाकत कार्यक्रम के समापन के बाद लोरमी स्थित रेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी समाजिक संगठनों से मुलाकात किया सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष अपनी अपनी मांगो को रखा

 

**यादव समाज की ओर से प्रतिनिधि ने:

वनांचल में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए छात्रावास की मांग कीमुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग के लिए जिला स्तर पर छात्रावास बनाने की सहमति दी

**मरार समाज से चिरंजीव लाल पटेल ने ग्राम ओरई कछार में मरार समाज के लिए भवन बनवाने की मांग की

ग्राम ओरई कछार में एनीकट बनाने की मांग की

 

**नट समाज की ओर से प्रतिनिधि ने कहा पहले हम जनजाति में आते थे उन्होंने नट समाज को जनजाति में शामिल करने की मांग की*

मुख्यमंत्री ने अनुसंधान विभाग द्वारा जांच कराकर उचित समाधान करने की बात कही*

मुख्यमंत्री ने नट समाज के लिए मुंगेली में भवन की मांग पर सहमति दी

 

 

**पनिका साकेत समाज की ओर से प्रतिनिधि ने पनिका समाज को जनजाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया

पनिका समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हम 52 साल से जनजाति में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत थे

आपके सहयोग के लिए पनिका समाज आपका ऋणी है*

पनिका समाज के लिए भवन की मांग की

 

 

**केशरवानी समाज की ओर से रतन केशरवानी ने समाज के लिए भवन की मांग की*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जमीन देख लीजिए हम भवन निर्माण के लिए पैसे देंगे

 

 

**वैष्णव समाज की ओर से समाज के लिए भवन की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी

 

**अहिरवार समाज की ओर से संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर अवकाश हुआ करता था रविदास जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की

अहिरवार समाज के लिए भवन की मांग की*

 

 

**डनसेना कलार समाज की ओर से प्रतिनिधि ने समाज के भवन के लिए राशि की मांग की मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की

 

*सिख समाज की ओर से प्रतिनिधि ने

समाज के लिए समुदायिक भवन की मांग की*

मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी

 

 

*सतनामी समाज की ओर से प्रतिनिधि ने

लोरमी में पोस्ट मैट्रिक एसटी एससी 50 सीटर छात्रावास को 100 सीटर करने की मांग की*

सतनामी समाज के लिए भवन की मांग की*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जमीन रजिस्ट्री करा लीजिए भवन निर्माण के लिए राशि हम देंगे

 

 

**मुख्यमंत्री ने नाई समाज के लिए लोरमी के

शिव घाट में पेयजल की पूर्ति के लिए हैंडपंप की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए

 

**गंधर्व समाज द्वारा मुख्यमंत्री से अपने समाज की विलुप्त हो रहे गड़वा बाजा परम्परा को जीवंत रखने के लिए बाजा बोर्ड का गठन करने का निवेदन किया गया, मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी

 

**कुर्मी समाज द्वारा कोटरी महाविद्यालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने का आग्रह किया गया, मुख्यमंत्री ने इसके लिए सहमति प्रदान की

 

 

*मुंगेली के धोबी समाज के प्रतिनिधि ने समाज के भवन के लिए राशि की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button