बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विधायक लखेश्वर बघेल ने होली मिलन कार्यक्रम के संग कार्यकर्ताओं की ली समीक्षा बैठक..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विधायक लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ताओ की समीक्षा बैठक में संबोधित करते हुए कहा है कि लोगों को बताना पड़ेगा कि कांग्रेस की क्या उपलब्धि है
और छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कठिन दो साल के बावजूद भूपेश सरकार ने क्या किया।
भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा इसी उद्देश्य के साथ शुरू की गई है।
लोगों तक पहुंच कर भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश करना है।
विधायक ने शुक्रवार को अपने गृह ग्राम गिरोला में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते कहा कि कांग्रेस का 135 साल पुराना इतिहास है जब देश आजाद हुआ तो यहां सुई नहीं बनती थी, आजादी के बाद ट्रेन से लेकर हवाई जहाज भी बने, बड़े बड़े बांध भी बने, आज जो भी योजनाएं देश मे गरीबों के कल्याण के लिए है सब के सब कांग्रेस की देन है, भाजपा ने गरीबों के लिए कोई योजनायें नहीं बनाई बल्कि उसमें कटौती की।
बघेल ने कहा कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ने वह काम किया किया है जिसकी गूंज आज प्रदेश ही नहीं संगठन की राष्ट्रीय बैठक में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकजुटता की यह भावना बनी रहनी चाहिए, उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, अगले साल 2800 रुपये में धान खरीदी, बाजा मोहरिया, पटेल, कोटवार, आंगनबाड़ी कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि को उचित मानदेय, 2500 बेरोजगारी भत्ता जैसी प्रदेश सरकार की योजनाओं को न केवल लोगो तक पहुंचाना है बल्कि उसका लाभ भी दिलाना है,