प्रेमिका के बेडरूम में था दूसरी लड़की के साथ, पकड़ा गया,थाने में खुले कई बड़े राज
दुर्ग जिले में एक ऐसे अय्याश व्यक्ति का भंडाफोड़ हुआ है,जिसने 51 साल की उम्र में पहुंचते तक कई लड़कियों के साथ लीव इन रिलेशन , शादी का रिश्ता और मौज मस्ती के संबंध रखे। उसकी आधी जिंदगी कामक्रीड़ा में गुजरी और पकड़ा गया तो, अदालत में न्याय की गुहार लगाना चाहता है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के रिसाली में क्षेत्र में एक रमेश अय्याश व्यक्ति को उसकी प्रेमिका के घर दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मौज करते पकड़ा गया है। खास बात यह है कि युवक को उसकी प्रेमिका ने खुद रंगे हाथो पकड़ा और पुलिस थाने में जाकर शिकायत कर दी।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करके उसकी हिस्ट्री निकाली,तो पता चला कि यह बहुत बड़ा रंगरसिया है,तब जांच और शिकायतों के बाद उसे रेप और कई महिलाओं से अवैध रखने से सबंधित आदतों से जुड़ी शिकायतों के बाद जेल भेज दिया गया है। रिसाली के नेवई थाने में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी रमेश श्रीवास्तव के साथ 5 सालों से साथ लिव इन में रह रही थी। उसे ज्ञात है कि वह उसके साथ रिश्ते में रहने वाली तीसरी महिला है। इससे पूर्व भी आरोपी ने 2 दूसरी युवतियों को प्यार में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।