प्रदेश के इस जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, 2 दिन में मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया निर्देश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में डायरिया का मामला तेजी से बढ़ रहा है। 2 दिन में उल्टी दस्त के 7 मरीज मिले हैं। शहर में डायरिया की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अमला ने क्षेत्र का दौरा किया। फिलहाल जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति सामान्य होने की दी जानकारी है। साथ लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई। बता दें कि यह डायरिया का मामला शहर के वार्ड 38 का है।
वहीं पीड़ित व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अवगत कराया गया कि बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार करायें एवं स्वास्थ्य लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उल्टी-दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि पानी उबालकर पीयें, ओ.आर.एस. घोल का सेवन करेंं, अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें।
पीड़ित मरीज को पौष्टिक आहार देें, पूरी नींद लेने दें, शरीर को क्रियाशील रखें, ठंडी हवा दें एवं शुद्ध पेयजल अधिक से अधिक दिया जाना चाहिए, आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखें।