दुखद / कोरबा / काम के दौरान रेल्वे कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत…
मृतक माइकल फेराड़े
कोरबा – वर्तमान परिस्थिति एवम प्रदूषित वातावरण किस तरह से युवाओं के लिए खतरनाक बनता जा रहा है यह प्रमाण उनके आकस्मिक निधन की खबरों से लगाया जा सकता है।
ऐसी ही एक दुखद घटना आज जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गेवरा स्टेशन के पास न्यू कुसमुंडा रेल्वे साइडिंग में कमर्शियल सुपरवायजर के पद पर पदस्थ कर्मी माइकल फेराडे पिता मामराज फैराडे उम्र लगभग ४५ वर्ष बांकी मोगरा निवासी आज सुबह तकरीबन ११ बजे अपने कार्यस्थल पर काम कर रहे थे,इसी दौरान उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और वे बेसुध होकर गिर गए, साथी कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें विकास नगर स्थित अस्पताल पंहुचाया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कुसुमुंडा पुलिस को दी गई, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपने स्टाफ संग मौके पर पंहुचे । मामले की जांच कर रहें ए एस आई चंद्रशेखर वैष्णव ने बताया की “शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, डॉक्टरी परीक्षण में हृदयघात की बात सामने आई है, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट मौत की वजह सामने आयेगी,हालाकि मृतक के हृदय का इलाज भी चल रहा था यह बात जांच में सामने आई है।” परिजन घटना की सूचना पर अस्पताल पंहुचे । मृतक को पत्नी भी खबर की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची उनके हाथ में उनकी इकलौती लगभग २ साल की एक बच्ची है, इस दुखद घटना से उनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं साथी कर्मचारियों ने बताया कि माइकल बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थे, उनके इस तरह से अकस्मात निधन से सभी को बहुत ही गहरा धक्का लगा है।
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम उपरांत शव को मरचूरी में रखा जाएगा घर के अन्य सदस्य जो कि यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले हैं वह देर शाम तक पहुंचेंगे।