Chhattisgarh

तमाम कोशिशें के बाद भी अपनी जिम्मेदारियां से पीछे हट रहा एसईसीएल प्रबंधन

राजू सैनी

तमाम कोशिशें के बाद भी अपनी जिम्मेदारियां से पीछे हट रहा एसईसीएल प्रबंधन..

कोरबा जिले के बाकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित इन दीनों एसईसीएल कॉलोनी का काफी बुरा हाल है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी एसईसीएल प्रबंधन को इस ओर ध्यान दिलाते,दिलाते थक चुके हैं लेकिन एसईसीएल प्रबंधन अपने अड़ियल रवैया से बाज नहीं आ रहा है हम बात कर रहे हैं बाकी मोगरा स्थित एसईसीएल कॉलोनीयों की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर आगामी त्यौहारों को देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने ना ही अपने कॉलोनीयों की सफाई पर ध्यान है और ना ही कॉलोनी में बने जर्जर रोड पर मानो ऐसा लग रहा है कि एसईसीएल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को कुएं के मुंह में धकेल दिया हो हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि लगातार प्रयास करने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है और शिकायत करने पर वही पुरानी आश्वासन की टेंडर प्रक्रिया जारी है जल्द ही कार्य हो जाएगा लेकिन आज पर्यंत तक एसईसीएल प्रबंधन में अपनी जिम्मेदारी नहीं समझा ताजा मामला अभी वर्तमान में ही बाकी मोगरा नगर पालिका परिषद के सदस्य अश्वनी मिश्रा द्वारा पुनः एस ई सी एल प्रबंधन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र के साफ सफाई नाली सफाई तथा मच्छर भगाने हेतु छिड़काव का कार्य करने की कृपा करें मेरे द्वारा पूर्व में भी 23.7.2024 को पत्र दिया गया था वह आपके सिविल विभाग में मौखिक रूप से इन विषयों पर कार्य करने हेतु आग्रह किया गया था परंतु आज पर्यंत कार्य सुचारू रूप से नहीं चालू हो पाया है आज डेंगू की समस्या जिले में बहुत बढ़ गई है इसके बावजूद भी आपके सिविल विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं दिखाई पड़ रहा है एसईसीएल कॉलोनीयों में साफ सफाई कुछ दिनों पहले कुछ विशेष जगह पर कराया गया जहां एसईसीएल के तरफ से निरीक्षण हेतु अधिकारियों का आना होता है उसके बाद समस्या जस की तस बनी रहती है। अब यहां देखने वाली बात होगी कि इस तरह आवेदनों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा या फिर एस ई सी एल प्रबंधन अपनी अड़ियल रवैया से बाहर निकाल कर अपने मजदूर का ध्यान रखेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *